City Headlines

Home Uncategorized भाजपा को वोट देने पर परिवार ने किया किनारा, वीडियो वायरल कर मांगी मदद

भाजपा को वोट देने पर परिवार ने किया किनारा, वीडियो वायरल कर मांगी मदद

by City Headline

बाराबंकी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भाजपा को वोट देने वाले आरिफ नामक व्यक्ति के परिवार का हुक्का-पानी बंद कर सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया। दो दिन बाद आरिफ के पुत्र का निकाह है। लेकिन न तो उसके गांव के मुस्लिम परिवार का कोई सदस्य निकाह में शामिल होने को तैयार है और न ही उसके निकाह समारोह में टेंट लगाने व भोजन बनाने के लिए। सभी ने उसे मना कर दिया। परेशान आरिफ ने अपनी पीड़ा का वीडियो वायरल कराकर सार्वजनिक की है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ आई है।

मामला बाराबंकी जिले की फतेहपुर कोतवाली के ग्राम ररिया का है। यहां के आरिफ ने पुलिस से मदद की गोहार लगाई है। आरिफ का कहना है कि भाजपा को वोट देने के कारण गांव के उसके समाज के लोगों ने उसका हुक्का-पानी बंद कर सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। उसे पुत्र का दो दिन बाद निकाह होने वाला है। निकाह समारोह के लिए टेंट लगाने व भोजन बनाने से भी संबंधित लोगों ने इन्कार कर दिया है। ऐसे में उसकी मदद करने वाला कोई नहीं हैं।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पूर्णेंदु सिंह ने अपना बयान जारी कर बताया कि आरिफ के वायरल वीडियो को गंभीरता से लेकर उसकी जांच कराई गई। जांच में पता चला है कि आरिफ ने गांव के मदरसे की जमीन पर कब्जा करने के लिए विपक्षियों पर बम से हमला किया था जिसमें वह जेल भी गया था। इस कारण गांव के लोग वर्ष 2006 से उसका सामाजिक बहिष्कार कर रहे हैं। आरिफ ने इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है। सिर्फ वीडियो वायरल है। तहरीर देगा तो उसके मुताबिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment