भदोही। जनपद के औराई में पूजा पंडाल अग्निकांड में शुक्रवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दो और महिलाओं की मौत हो गयी। हादसे में अब तक 09 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 65 से अधिक झलसे लोगों का इलाज चल रहा है। नरथुवा में रविवार की रात दुर्गा पूजा पंडाल में शार्ट सर्किट से भीषण आग से तबाही मची थी।
जिला प्रशासन की सूचना के इलाज के दौरान शुक्रवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दो और महिलाओं की मौत हो गयी। जिसमें सीमा बिंद (25) पुत्री शंकर बिंद,मंजू देवी (40) पत्नी सुरेश विश्वकर्मा, उम्र 40 वर्ष,निवासी औराई की मृत्यु के साथ अब तक कुल 09 लोगों की मौत हुईं है। इसके पूर्व राम मूरत (65) सहसेपुर, औराई के साथ शिवपूजन (70) अंकुश सोनी पुत्र दीपक (12), जेठूपुर, जया देवी पत्नी रामापति (45) पुरुषोत्तमपुर और नवीन उर्फ़ उज्जवल (10) पुत्र उमेश, निवासी बारी, आरती चौबे (48) हर्षवर्धन (8) औराई की आग की चपेट में आने मौत हो गयी है। सभी मृतकों का परिजनों ने दाहसंस्कार कर दिया है।
हादसे में घायल बाकि जिला प्रशासन के अनुसार अभी 65 अधिक लोगों का इलाज चल रहा है। जिसमें बीएचयू ट्रामा सेंटर, कबीर चौरा,प्रयागराज भेजा गया है। सूर्या ट्रामा सेंटर,जीवनदीप और जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी ने बताया है कि सभी पीड़ितों के इलाज का खर्च जिला प्रशासन उठाएगा।पीड़ित मरीज और तीमारदार की अन्य सुविधाओं का ख्याल भी रखा जा रहा है। पीड़ित परिजनों के आर्थिक सहयोग के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।