_________________________________________________________
By – Kajal Tiwari
On 4 November 2024
_________________________________________________________
विस्तार!
_________________________________________________________
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में छाया चौराहे के निकट इंदिरा मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के दरवाजे तोड़कर लॉकर को ग्लाइंडर से काटने की कोशिश की गई। सोमवार सुबह बैंक पहुंचे कर्मचारियों ने देखा तो हड़कंप मच गया। मामले में पुलिस ने तीन घंटे के अंदर आरोपी को दबोच लिया। पकड़ा गया युवक कनाडा में रहने वाली अपनी प्रेमिका को बड़ा गिफ्ट देना चाहता था। इसलिए, बैंक में करोड़ों की चोरी का प्लान बनाया था।
शहर में छाया चौराहे की निकट नगर पालिका की दो मंजिला इंदिरा मार्केट में ऊपर के तल में पंजाब नेशनल बैंक संचालित होता है। दिवाली के पर्व पर चार दिन छुट्टी के बाद सोमवार को कर्मचारी बैंक पहुंचे तो मुख्य द्वार के साथ बगल वाला दरवाजा भी टूटा मिला। दीवार से प्लास्टर तक उखड़ा पड़ा था। अंदर गए तो देखा कि मुख्य लॉकर को काटने का असफल प्रयास किया गया है।
70 दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई
सूचना पाकर मौके पर एएसपी उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, सीओ सिटी सुमित कुमार त्रिपाठी, सीओ सदर हर्षित चौहान, कोतवाल आलोक कुमार त्रिपाठी, सतरिख और देवा के थानाध्यक्ष, क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने तुरंत पांच टीमों का गठन कर खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस ने बैंक के साथ ही आसपास के 70 दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन किया।