City Headlines

Home Uncategorized “बीजेपी विधायक की मुस्लिमों के लिए अलग मेडिकल विंग की मांग पर विवाद, विपक्ष ने की निंदा”

“बीजेपी विधायक की मुस्लिमों के लिए अलग मेडिकल विंग की मांग पर विवाद, विपक्ष ने की निंदा”

by Suyash Shukla

बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने बलिया में बन रहे मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग बिल्डिंग और विंग बनाने की मांग की है, जिसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। उनका कहना है कि मुस्लिमों को होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा से दिक्‍कत होती है, और ऐसे में उनके साथ इलाज करवाने में भी समस्या हो सकती है। इसीलिए, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग की है कि मेडिकल कॉलेज में एक अलग बिल्डिंग और विंग मुस्लिमों के लिए बनाई जाए, ताकि वे बिना किसी परेशानी के वहां अपना इलाज करवा सकें और हिंदू समुदाय भी सुरक्षित महसूस कर सके।

केतकी सिंह का यह बयान पत्रकारों से बातचीत के दौरान आया था, जहां उन्होंने यह भी कहा कि इससे हिंदू समुदाय को कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि वे सुरक्षित महसूस कर सकेंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर मुस्लिमों को उनके साथ रहने में कोई दिक्कत है, तो यह व्यवस्था उनकी सुविधा के लिए की जानी चाहिए।

हालांकि, उनके इस बयान को लेकर विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने इसे पीडीए (पार्टी डेमोक्रेटिक अलायंस) के खिलाफ बताया और कहा कि यह बयान बीजेपी का ही बयान है, क्योंकि पार्टी ने अब तक इसका खंडन नहीं किया है। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने केतकी सिंह के बयान की निंदा करते हुए यह कहा कि इस तरह के बयान समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं।

यह मामला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है, और कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।