City Headlines

Home Delhi बीजेपी ने MCD चुनाव में दिल्ली के व्यापारियों को लुभाने के लिए खेला बड़ा दांव

बीजेपी ने MCD चुनाव में दिल्ली के व्यापारियों को लुभाने के लिए खेला बड़ा दांव

बीजेपी का ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर बड़ा ऐलान

by City Headline
delhi business community

नई दिल्ली। दिल्ली में  MCD चुनाव को जीतने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना दांव खेल रही  हैं। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसे में बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि हम फैक्ट्री लाइसेंस को पूरी तरह से बंद कर देंगे । उन्होंने कहा है कि हमारा व्यापारियों से पुराना नाता है। बीजेपा ने हमेशा उनके हित में काम किया है ।
आदेश गुप्ता ने कहा कि हमने लगातार व्यापारियों के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने  कहा कि बीजेपी व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए फैक्ट्री लाइसेंस को समाप्त करेगी। जिन व्यापारियों की संपत्ति सीज है इसके लिए निगम और बीजेपी संकल्प लेती है कि आने वाले दिनों के अंदर हम ऐसी सारी प्रॉपर्टी के लिए डी  सीलिंग की प्रक्रिया को आसान करेंगे।

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर बड़ा ऐलान

प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आगे कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ हम दिल्ली नगर निगम में जो भी बचा खुचा लाइसेंस राज है उसको भी समाप्त करके पूरी तरह पारदर्शी  बनाएंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इसके  के अंतर्गत पिछले साल फैक्ट्री लाइसेंस को समाप्त करने के लिए दिल्ली नगर निगम में प्रस्ताव पारित हुआ था फिर उसे  दिल्ली सरकार को भेजा गया था दिल्ली सरकार ने उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की थी। आदेश गुप्ता ने बताया  कि नगर निगम व्यापारियों के हितों के लिए व्यापारिक प्रक्रिया को और भी सरल करेगी, और व्यापारियों को परेशान ना होना पड़े इसके लिए सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा।