City Headlines

Home Politics बिहार में नीतीश सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद चुने गए महागठबंधन के नेता

बिहार में नीतीश सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद चुने गए महागठबंधन के नेता

by City Headline
  • राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव से मिले
    पटना/नई दिल्ली। बिहार की सियासत में भारी उलटफेर के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बनने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथी जनता दल यूनाइटेड ने गठबंधन का साथ छोड़ दिया है। बीजेपी-जेडीयू गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमने एनडीए को छोड़ने का फैसला किया है। इसके तुरंत बाद नीतीश कुमार की राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के साथ बैठक हुई, जिसमें उन्हें महागठबंधन का नेता चुन लिया गया।
    इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे, जहां पर उनका पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने स्वागत किया। जेडीयू, आरजेडी के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रहा है। बिहार में महागठबंधन की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है, जिसमें जेडीयू और आरजेडी के साथ कांग्रेश भी शामिल होगी।
    बीजेपी बोली, यह जनादेश के साथ धोखा, जनता नीतीश को सबक सिखाएगी
    नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनादेश बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को मिला था, यह जनादेश के साथ धोखा है। बिहार की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी। मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इसका जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि 02 साल पहले बिहार विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 74 सीटें मिली थीं, इसके बावजूद नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वादे के मुताबिक मुख्यमंत्री बनाया।

Leave a Comment