City Headlines

Home Uncategorized बिजली लाइन के टूटकर गिरने से पिता पुत्र की मौत, खेत के ऊपर से गुजरी थी लाइन

बिजली लाइन के टूटकर गिरने से पिता पुत्र की मौत, खेत के ऊपर से गुजरी थी लाइन

by City Headline

लखीमपुर

संपूर्णनगर थाना क्षेत्र में एक किसान के खेत के ऊपर से गुजरी बिजली लाइन के टूटकर गिरने से उसके संपर्क में आकर पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। खेत के चारों तरफ लगी तार में करंट उतर जाने के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा है। बताया जाता है कि गदनिया निवासी ओम प्रकाश का खेत में घर बना हुआ है। खेत के चारों तरफ तार लगाई गई थी। उस खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन की तार टूटकर अचानक तारों के ऊपर गिर गई।

जिससे खेत के चारों तरफ लगाई गई तार में करंट दौड़ गया। लेकिन खेत स्वामी को इसकी जानकारी नहीं थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह खेत स्वामी 70 वर्षीय ओम प्रकाश सुबह उठने के बाद घर से खेत में शौच के लिए गए जब उन्होंने तार को छुआ तो उसके अंदर दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गए। यह देख उसको बचाने के लिए उसका 35 वर्षीय बेटा दीप कुमार शुक्ला दौड़ पड़ा।

बचाने के लिए बेटे ने अपने बाप को जैसे ही पकड़ा। वह भी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही दोनों बाप बेटे की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मृतक बाप बेटे को बचाने का प्रयास शुरू हो गया। कुछ लोगों ने उसको बिजली का करंट से मौत को लेकर मिट्टी में दबा कर उसकी गर्दन को बाहर ऑक्सीजन देने का प्रयास किया।

ताकि किसी तरह से दोनों की जान बच सके। लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। पलिया तहसीलदार आशीष कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को ढांढस बधाते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment