City Headlines

Home Accident बिजली के शार्ट सर्किट से बंद कमरे में रखी बाइक की टंकी में लगी, टंकी ब्लास्ट से दर्जनों हुए घायल

बिजली के शार्ट सर्किट से बंद कमरे में रखी बाइक की टंकी में लगी, टंकी ब्लास्ट से दर्जनों हुए घायल

by City Headline
Motihari, Muzaffarpur, short circuit, hospital

मोतिहारी। जिले में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित गांव स्थित एक बंद घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से लगभग दर्जनों लोग झुलस कर घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज चकिया व मुजफ्फरपुर में चल रहा है। वही कुछ घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद पूरे गांव में चीत्कार मची है।घायलों में कई की हालत नाजुक बतायी जा रही है। सभी घायलों का इलाज चकिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। वही नाजुक स्थिति में कई घायलों को मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। कुछ घायलों का निजी अस्पताल में भी इलाज चलने की बात बताई जा रही है।
स्थनीय मुखिया अशोक यादव से मिली जानकारी के अनुसार सुबह जयनंद ठाकुर के घर के एक बंद कमरे में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिली तो गांव के लोग आग पर काबू पाने के लिए घर में गए, इस बीच उस घर में खड़ी बाइक में भी आग लग गई। जिसके टंकी में विस्फोट होने के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे लगभग दर्जनों लोग झुलस कर घायल हो गए।