City Headlines

Home Uncategorized बाघ के हमले में हुई वृद्ध की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बाघ के हमले में हुई वृद्ध की मौत, परिवार में मचा कोहराम

by City Headline

बहराइच

थाना सुजौली क्षेत्र में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत नेपाल बॉर्डर से सटे बर्दिया गांव में आज सुबह 10 बजे गांव के किनारे मवेशी चराने गए थे। वृद्ध देशराज (65) पुत्र पाटन पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आसपास खेत में काम कर रहे लोग वृद्ध की चीखें सुनकर हांक लगाते हुए दौड़ पड़े।

जब तक ग्रामीण बाघ के चंगुल से वृद्ध को छुड़ाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से पीड़ित परिवारजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीण अनिल कुमार, शकील अहमद, जगदीश भार्गव, कृष्ण कुमार, हरिभगवान यादव, विजय सिंह, कौशर अली आदि ने बताया कि घटना की सूचना के दो घंटे बाद वन विभाग और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पंहुची। घटना आम्बा गांव निवासी बाबूराम के खेत के पास की है।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में बर्दिया गांव में एक दर्जन बाघ के हमले की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन वन विभाग ने ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। मौके पर पंहुचे हलका लेखपाल हेमंत श्रीवास्तव व रवि वर्मा, अरुण सिंह ने बताया कि मृतक के दो पुत्र थे, जिसमें एक पुत्र की पहले आकस्मिक मौत हो चुकी थी। अब परिवार की जिम्मेदारी रमेश के कंधों पर आ चुकी है । लेखपाल ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा ।

बता दें कि इससे पहले राकेश पुत्र मुरारी व अवधराम पुत्र बदलू को बाघ ने निवाला बनाया था। प्रभागीय वन अधिकारी आकाशदीप अदाओं ने बताया कि मृतक के परिवारजनों को दुधवा कंजर्वेशन फाउंडेशन की ओर से अंत्येष्टि के लिए 5000 रुपये की सहायता दी गई है। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार, वन दारोगा पवन शुक्ल समेत टीम मौजूद है।

Leave a Comment