City Headlines

Home Crime बाइक सवार बदमाशों ने ग्रामीण से लूटे दो लाख, पहचान में जुटी पुलिस

बाइक सवार बदमाशों ने ग्रामीण से लूटे दो लाख, पहचान में जुटी पुलिस

by City Headline

अयोध्या

बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर ग्रामीण से दो लाख रुपये लूट लिए है। घटना सरायरासी के पास हुई। एसएसपी शैलेश पांडेय, एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की। राजेपुर गांव निवासी काशीराम ने बताया कि वह पूराबाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से रुपये निकालने गए थे, जहां से उन्होंने एक लाख 70 हजार रुपये निकाले तथा अपने पास रखे 30 हजार रुपये और मिला कर दो लाख रुपये अपने किसान क्रेडिट कार्ड खाते में जमा करने दर्शननगर स्थित यूनियन बैंक जा रहे थे।

सरायरासी के पास एक बाइक पर सवार हो कर पहुंचे तीन युवकों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। असंतुलित होकर काशीराम गिर गए। बदमाशों ने बाइक की चाभी छीन ली और डिक्की में रखे दो लाख रुपये निकालने लगे। काशीराम ने उनका विरोध किया, लेकिन एक बदमाश ने असलहा निकाल कर उसकी कनपटी पर लगा दिया और रुपये छीन कर भाग निकले।

चौकी प्रभारी रामअवतार ने काशीराम को उपचार के लिए सीएचसी पूराबाजार पहुंचाया। पुलिस अधिकारी जांच के लिए पूराबाजार बैंक आफ बड़ौदा भी पहुंचे। महराजगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की सहायता से जांच की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। विरोध के दौरान छीनाझपटी में काशीराम को भी मामूली चोटें आई हैं।

Leave a Comment