City Headlines

Home Uncategorized बांदीपोरा मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर अल्ताफ लाली ढेर, दो जवान घायल

बांदीपोरा मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर अल्ताफ लाली ढेर, दो जवान घायल

by Suyash Shukla

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। बांदीपोरा जिले में चल रही मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अल्ताफ लाली को मार गिराया गया है। अल्ताफ लाली लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था और उस पर कई आतंकी घटनाओं में शामिल होने के आरोप थे।

इस कार्रवाई में सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है क्योंकि आशंका है कि और आतंकी छिपे हो सकते हैं।

यह मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है जब पहलगाम हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है और सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस मुठभेड़ को बड़ी कामयाबी मान रही हैं क्योंकि अल्ताफ लाली जैसे बड़े आतंकी का मारा जाना क्षेत्र में आतंकी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।