City Headlines

Home Crime बरेली में दंपती व चार माह की बच्ची की मौत, स्वजन जता रहे हत्या की आशंका

बरेली में दंपती व चार माह की बच्ची की मौत, स्वजन जता रहे हत्या की आशंका

by City Headline

बरेली

फतेहगंज पूर्वी के उत्तमगंज में रामप्रकाश, उनकी पत्नी मीनू व चार माह की बेटी कृष्णा की हत्या कर दी गई है। तीनों के शव शुक्रवार सुबह कमरे में मिले। सभी के गले पर निशान थे। दूसरे मकान में रहने वाली उनकी मां सुबह करीब आठ बजे वहां पहुंची। कोई चहलपहल न होने पर दरवाजा खटखटाया लेकिन, रामप्रकाश का जवाब नहीं आया। दरवाजे पर जोर से धक्का दिया तो अंदर तीनों के शव बिस्तर पर पड़े थे।

बता दें कि स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे मगर, वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि स्वजन कुछ छिपा रहे हैं। गले में जिस तरह का निशान है, वो आत्महत्या में होता है। हत्या या आत्महत्या, यह दोपहर को पोस्टमार्टम में स्पष्ट हो सकेगा। उसी अनुसार जांच आगे बढ़ेगी। कृषक रामप्रकाश ने पत्नी मीनू व चार माह की बेटी कृष्णा की हत्या की, फिर खुद फंदे से लटक गया। शुक्रवार सुबह उसका शव बरामदे में, जबकि बाकी दोनों शव कमरे में बिस्तर पर मिले।

दूसरे मकान में रहने वाली उसकी मां सुबह करीब आठ बजे वहां पहुंची तब परिवारजनों के मौत की जानकारी हुई। पुलिस को सूचना दिए बिना स्वजन ने रामप्रकाश का शव नीचे उतार लिया। इसके बाद पुलिस को फोन किया कि तीनों के शव बिस्तर पर मिले हैं। पुलिस ने कई सवाल किए तब बताया कि रामप्रकाश का पत्नी से विवाद रहता था। उसी वजह से हत्या, फिर आत्महत्या का अंदेशा जताया।

Leave a Comment