हरदोई
पाली क्षेत्र में असलहे लेकर पहुंचे हमलावरों ने ईंट भट्टे के मालिक समेत चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। वहां पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम भरखनी के सुमित कुमार ने बताया कि ग्राम पचरैया में ईंट भट्टा है। गुरुवार को वह अपने भाई अभिषेक बाजपेई के साथ ईंट भट्टे पर बैठा था। उसी दौरान शाहजहांपुर के ग्राम अल्हागंज के राजेश, गोविंद, गोपाल और अभिषेक राइफल, बंदूक और लाठी-डंडे लेकर आ गए और उसे व भाई को पीटने लगे। बचाने आई मां और वाहन चालक को भी मारापीटा, जिसमें सभी लोग घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने असलहे लेकर भाग रहे आरोपितों का वीडियो बना लिया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से लाइसेंसी बंदूक व राइफल बरामद की गई है। तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।