रांची । झारखंड के गुमला जिले के बिशनपुर प्रखंड के बनारी गोर्राटोली की रहने वाली और फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप में भारतीय टीम की कप्तान अष्टम उरांव के माता-पिता और परिजन अब उसे फुटबॉल खेलते हुए देख सकेंगे। गुमला जिला प्रशासन ने अष्टम उरांव के घर टीवी लगवा दिया है।जिला खेल अधिकारी हेमलता बुन और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य ने मंगलवार को अष्टम उरांव के घर पहुंचकर एलसीडी टीवी और इन्वर्टर लगवाया। अब अष्टम की मां तारा देवी और पिता हीरालाल उरांव सहित गांव के लोग गांव की बेटी को नेशनल ग्राउंड में फुटबॉल मैच खेलते देख पाएंगे। घर में टीवी लगने के बाद अष्टम उरांव के माता-पिता काफी खुश नजर आए।
मौके पर जिला खेल अधिकारी हेमलता बुन ने बताया कि खबरों के माध्यम से जानकारी मिली कि अष्टम उरांव के घर टीवी नहीं है। इसपर तत्काल टीवी लगवाया गया।अब पूरे परिवार के लोग टीवी में अपनी बेटी को देश के लिए खेलते देख पायेंगे। उन्होंने कहा कि बिशुनपुर जैसे सुदूरवर्ती जगहों में खेल की कोई सुविधा नहीं होने के बावजूद वह भारतीय महिला टीम का कप्तान बन गयी, यह गुमला जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। साथ ही उन्होंने अष्टम उरांव को शुभकामनाएं भी दी।
अष्टम उरांव के माता-पिता ने कहा कि आज उनकी बेटी मैच खेलेगी। यह बहुत खुशी का पल है। हमारे घर में एक टीवी है, जो खराब हो गई है। दूसरी टीवी नहीं रहने के कारण हम चिंता में थे कि बेटी को फुटबॉल खेलते नहीं देख पाएंगे लेकिन जिला प्रशासन के सहयोग से घर में टीवी लगने से वे अब मैच देख पायेंगे। अष्टम उरांव के पिता हीरालाल उरांव ने कहा कि आज मुझे अपनी बेटी पर बहुत गर्व है, जो पूरे दुनिया में नाम रोशन कर रही है।
उल्लेखनीय है कि फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप की मंगलवार से शुरुआत हो रही है। भुवनेश्वर में भारत और अमेरिका के बीच पहला मुकाबला होगा। इस दौरान थाना प्रभारी सदानंद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।