City Headlines

Home Crime प्रेमिका से मिलने आय़ा छात्र हुआ ऑनर किलिंग का शिकार, प्रेमिका को भी मारी गई गोली

प्रेमिका से मिलने आय़ा छात्र हुआ ऑनर किलिंग का शिकार, प्रेमिका को भी मारी गई गोली

by City Headline

प्रयागराज

अटल बिहारी वाजपेयी नगर (नैनी) में बुधवार तड़के ऑनर किलिंग की घटना हुई। प्रेमिका से मिलने गए 11वीं के छात्र अर्णव सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई। 17 वर्षीय प्रेमिका को भी गोली मारी गई। स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती किशोरी की हालत चिंताजनक है। आनर किलिंग के आरोप में किशोरी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। उसके दो बेटों के खिलाफ भी मुकदमा लिखा गया है। लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस व चार खोखा बरामद हुआ है।

नैनी थाना क्षेत्र में पीएसी कालोनी निवासी सत्य प्रकाश भारतीय जीवन बीमा (एलआइसी) के अभिकर्ता हैं। वह मूलरूप से गुदरा करौंदी सुल्तानपुर के निवासी हैं और यहां पिछले 40 साल से रह रहे हैं। बेटा अर्णव महर्षि विद्या मंदिर में 11वीं का छात्र था। इसी स्कूल में शहर के एक कालोनी में रहने वाली किशोरी भी पढ़ती है। दोनों में करीब छह माह पहले इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती हुई थी।

पुलिस को दिए बयान में किशोरी के पिता ने कहा कि मंगलवार रात ढाबे से घर आने के बाद उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल स्टूल पर रख दी थी। रात में करीब 3:30 बजे बेटी ने पेट दर्द की शिकायत की और बाथरूम चली गई, फिर वह सो गए। कुछ देर बाद छत पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वहां पहुंचे तो देखा कि अर्णव की गोली लगने से मौत हो चुकी थी, जबकि बेटी गोली से जख्मी होकर तड़प रही थी।

इस पर पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस सुलभ कराने के लिए कहा। थोड़ी देर बाद एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे गए। पुलिस का कहना है कि लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलने समेत कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिससे यह आनर किलिंग की घटना लग रही है। किशोरी के पिता ने हिरासत में हुई पूछताछ के दौरान सच्चाई बयां कर दी है।

एसएसपी अजय कुमार के अनुसार प्रथम दृष्टया आनर किलिंग का मामला लग रहा है। छात्रा के पिता व दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा लिया गया है। छात्रा के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।

Leave a Comment