नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्लीवासियों को 4,500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने इन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अपने ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ संकल्प के तहत, उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को फ्लैट की चाबियां सौंपी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत मैन्युफैक्चिरंग हब बनने की दिशा में अग्रसर है और 2025 तक देश की आर्थिक भूमिका और मजबूत होगी। शोक विहार में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि यह स्थान उनके लिए उस समय की यादें लेकर आता है जब देश इंदिरा गांधी की तानाशाही के खिलाफ संघर्ष कर रहा था और अशोक विहार कई भूमिगत आंदोलनकारियों का ठिकाना हुआ करता था।