City Headlines

Home education पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवक्ता पदों पर भर्ती के लिए इस डेट से शुरू होगा इंटरव्यू

पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवक्ता पदों पर भर्ती के लिए इस डेट से शुरू होगा इंटरव्यू

by City Headline

प्रयागराज पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवक्ता पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 17 जून से साक्षात्कार शुरू होगा। प्रवक्ता के दो विषयों में 277 पदों के लिए 23 जून तक साक्षात्कार कराया जाएगा। इसके बाद अन्य विषयों के लिए साक्षात्कार होगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 के तहत पॉलीटेक्निक कॉलेजों में 1370 पदों को भरने के लिए पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में विज्ञापन निकाला था।

इसके माध्यम से 28 विषयों के लिए प्रवक्ता के 1254 पद, प्रिंसिपल के 13, कार्यशाला अधीक्षक के 16 और पुस्तकालयाध्यक्ष के 87 पद भरने हैं। इन पदों के लिए दिसंबर में लिखित परीक्षा कराई गई थी। आयोग में विषयवार साक्षात्कार के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। यूपीपीएससी के संयुक्त सचिव लखन लाल शिवहरे ने बताया कि 17 जून से दो विषयों का साक्षात्कार शुरू होगा। कंप्यूटर के 132 पदों के लिए 17 से 23 जून तक सुबह नौ बजे और दोपहर एक बजे से दो पाली में साक्षात्कार होगा।

ऐसे ही इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग के 145 पदों के लिए 17 से 23 जून तक दो पाली में आयोग परिसर में साक्षात्कार होगा। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में सहायक उद्यान विशेषज्ञ के दो पदों पर भर्ती होनी है। इसमें एक पद सामान्य और एक पद एससी के आरक्षित है। उप सचिव विनोद कुमार गौड़ ने बताया कि विज्ञापन के तहत होने वाली इस भर्ती के लिए साक्षात्कार एक जून को आयोग परिसर में कराया जाएगा।

Leave a Comment