City Headlines

Home Baghpat पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भी ईडी की जांच का डर

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भी ईडी की जांच का डर

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भी ईडी की जांच का डर, नहीं लड़ेंगे चुनाव, जयंत चौधरी और अखिलेश यादव को दिया समर्थन

by City Headline
Former Governor, Satya Pal, Malik, ED, Meghalaya, Baghpat

बागपत। बागपत जिले में अपने पैतृक गांव पहुंचे मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और भाजपा को किसान विरोधी बताते हुए मंहगाई का रोना भी रोया। साथ ही उन्होंने जयंत चौधरी और अखिलेश यादव को अपना समर्थन भी दिया है।
हिसावदा के प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को स्वजन और ग्रामीणों ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ सामूहिक भोज कार्यक्रम रखा था, जिसमें पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पहुंचे। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों के साथ भोजन के बाद पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि वह ना तो कोई चुनाव लड़ेंगे और ना ही किसी पार्टी में शामिल होंगे। वो बोले कि किसानों की लड़ाई में हमेशा सहयोग करते रहेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि जयंत चौधरी और अखिलेश यादव की मदद करूंगा क्योंकि में इन्ही में से निकला हुआ हूं। महंगाई और बेरोजगारी ने देश को बर्बाद कर दिया है। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि गन्ने का भुगतान रुका हुआ है और ना ही उस पर ब्याज देते है। यह सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है। प्रधानमंत्री ने किसानों से माफी मांग कर उन्हें धरने से उठाया, लेकिन अब एमएसपी कानून पर बेईमानी कर रहे है। उन्होंने अग्निवीर भर्ती पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब सिर्फ तीन साल की नौकरी दे रहे और ना ही उसमें पेंशन है। मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती में आए युवाओं को सड़कों और झाड़ियों में सोना पड़ा। उन्हें खाना तक नसीब नहीं हुआ।
ईडी कर सकती है मेरी भी जांच : सत्यपाल मलिक
सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर ईडी और अन्य जांच एजेंसियों के छापा मारने पर सत्यपाल मलिक बोले कि अब मेरी जांच भी हो सकती है, लेकिन में फकीर हूं। मेरी चाहे कश्मीर हो या अन्य जगहों की फाइल चेक कर ले कुछ नहीं मिलेगा। मैंने कुछ गलत नहीं किया है, इसलिए मैं इनसे नहीं डरता। कार्यक्रम के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।