नई दिल्ली. साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने हैदराबाद भगदड़ मामले में 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शुक्रवार सुबह हैदराबाद पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कोर्ट ने अब उन्हें जेल भेज दिया है. फिल्म ‘पुष्पा 2’ जो एसपी भंवर सिंह शेखावत (फहद फासिल) जो नहीं कर सके, वो हैदराबाद पुलिस ने कर दिखाया है.
दरअसल, हैदराबाद के संध्या थिएटर में रिलीज के 1 दिन पहले यानी 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां लोग इतनी बड़ी संख्या में जमा हो गए थे कि भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था, जहां हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ फिल्म के स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हुई थी.
इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान भीड़ जमा हो गई थी, इसी भीड़ में फंसने के बाद दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई थी और उसके 13 साल के बेटे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, जिनमें संध्या थिएटर के मालिक संदीप, सीनियर मैनेजर नागराजू और मैनेजर विजय चंद्रा शामिल थे.

बता दें, अल्लू पर आरोप लगा था कि वह बिना किसी सूचना के अपने फैन्स से मिलने चले गए थे. इस मामले में उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी. उसके बाद अल्लू एफआईआर रद्द करवाने के लिए हाईकोर्ट भी गए थे. याचिका में गिरफ्तारी रोकने की अपील भी की गई थी. वहीं, गुरुवार को अल्लू अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने इस सक्सेस का पूरा श्रेय अपने फैन्स, दर्शकों और अपनी पूरी टीम को दिया. फिल्म ‘पुष्पा 2’ भारत की पहली ऐसी फिल्म बन चुकी है जो सबसे कम समय यानी 7 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये की कमाई की है.
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का क्रेज अब तक दर्शकों में देखने को मिल रहा है. थिएटर्स अभी भी हाउसफुल चल रहे हैं. ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि जल्द ही यह फिल्म आमिर खान की ‘दंगल’ की रिकॉर्ड तोड़ सकती है और भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है.
Read Also: