औरैया
लखनऊ के थाना चौक अंतर्गत वर्ष 2017 में मुकुंद ज्वैलर्स के यहां पड़ी डकैती में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को बेला-बिधूना रोड पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बाराबंकी के सत्यप्रेमी नगर निवासी वर्सल साहू और उसके साथी लखनऊ के बालागंज कैंपस रोड निवासी शिवम रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया।
डकैती में वर्सल ने साथियों के साथ करीब 40 किलो सोना लूटा था। उस समय सोने की कीमत 14 करोड़ रुपये आंकी गई थी। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की तलाश कर रही थी। बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान दोनों बाइक पर आते दिखे। पुलिस देखकर दोनों भागने लगे तो स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) प्रभारी सत्येंद्र सिंह यादव और बिधूना कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार वर्मा ने ललकारा।
पीछा करने पर बदमाश गोलियां चलाने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली दोनों के पैर में लगी तो वह बाइक समेत गिर पड़े। घायल बदमाशों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना लाया गया। जहां से इटावा के सैफई स्थित उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय भेजा गया। एसपी ने बताया कि वर्सल ने अपने साथियों के साथ मुकुंद ज्वैलर्स के यहां डकैती डालने की बात स्वीकारी है।
बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी को गोली भी मारी थी। इस मामले में वर्सल जेल भी गया था। जमानत पर छूटने के बाद वह सेल्समैन बनकर पान मसाला की बिक्री का काम करने लगा था। इसकी आड़ में वह लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम देता था। शिवम पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।