City Headlines

Home Crime पुलिस ने डायट घोटाले में बाबू को किया गिरफ्तार, फर्जी साइन से किया किया था लाखों का घोटाला

पुलिस ने डायट घोटाले में बाबू को किया गिरफ्तार, फर्जी साइन से किया किया था लाखों का घोटाला

by City Headline

बिजनौर

चांदपुर के गांव इस्माइलपुर स्थित डायट में हुए करीब 60 लाख के घोटाले में चांदपुर पुलिस ने आरोपित एक बाबू को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि बाबू ने प्राचार्य के चेकबुक पर फर्जी साइन करके डायट के 60 लाख रुपये अलग-अलग खाते में ट्रांसफर करा लिए

इसी के साथ ही इस मामले में दो बाबुओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। विवेचक अता मोहम्मद ने बुधवार रात एक बाबू को हिरासत में लिया है। आरोपितों में एक बाबू अमरोहा में तैनात है।

आपको बता दें कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गबन के पीछे विभाग के अन्य कर्मचारी और अधिकारी की संलिप्तता कहां तक है।

Leave a Comment