City Headlines

Home Sports पुलिस जूडो क्लस्टर में सीआईएसएफ ने पहला स्थान हासिल किया

पुलिस जूडो क्लस्टर में सीआईएसएफ ने पहला स्थान हासिल किया

by Suyash

नयी दिल्ली । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने 7वें अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर-2022 में 71 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने 50 पदक के साथ प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की टीम कुल 50 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रही। सीआईएसएफ ने पांच दिवसीय प्रतियोगिता में 27 स्वर्ण, 13 रजत और 31 कांस्य पदक जीते। एसएसबी ने 21 स्वर्ण, 21 रजत और 25 कांस्य हासिल किये जबकि आईटीबीपी ने 21 स्वर्ण, 17 रजत और 12 कांसे के तमगे जीते।
सीआईएसएफ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में शनिवार को भारत के लोकपाल की सदस्य अर्चना रामासुंदरम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर सीआईएसएफ के महानिदेशक शीलवर्धन सिंह, आसूचना ब्यूरो के विशेष निदेशक मनमोहन सिंह, सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री सिंह ने जूडो क्लस्टर में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीमों को बधाई दी और क्लस्टर के दौरान पदक जीतने वाले सीआईएसएफ के खिलाडिय़ों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों ने सच्ची खेल भावना से खेलकर क्लस्टर के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। श्री सिंह ने कहा कि इस क्लस्टर में भाग लेने वाले प्रतिभागी और अधिकारी प्रतियोगिता की मधुर यादों को संजो कर रखेंगे।
श्रीमती रामसुंदरम ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि 500 से अधिक महिला खिलाड़ियों का क्लस्टर में भाग लेना गर्व का विषय है। उन्होंने इस सम्मानित जूडो क्लस्टर के आयोजन के लिए सीआईएसएफ द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की और क्लस्टर के सफल संचालन में योगदान के लिए सीआईएसएफ के सभी अधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले पचास वर्षों में देश के संवेदनशील और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को सुरक्षा प्रदान कर सीआईएसएफ परिवार के सभी सदस्यों ने जिस समर्पण के साथ देश की प्रगति और विकास में योगदान दिया है, वह अत्यंत सराहनीय है और देश के प्रत्येक नागरिक को सीआईएसएफ पर बहुत गर्व है।