City Headlines

Home national पीओपीएसके पीसीसी सेवाएं प्रदान करेंगे

पीओपीएसके पीसीसी सेवाएं प्रदान करेंगे

by City Headline
passport, POPSK, police, central government

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि को दूर करने के लिए पूरे देश में सभी ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्रों (पीओपीएसके) पर पीसीसी सेवाओं के लिए आवेदन करने की सुविधा को शामिल करने का निर्णय लिया है।

केंद्र सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा पासपोर्ट संबंधी सेवाओं का लाभ उठाने के दौरान नागरिकों के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में यह एक और कदम है। देशभर में पीओपीएसके बुधवार शुरू हो रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा पीओपीएसके को इस पीसीसी आवेदन सुविधा का विस्तार करने में मंत्रालय द्वारा की गई कार्रवाई से न केवल विदेशों में रोजगार चाहने वाले भारतीय नागरिकों को मदद मिलेगी, बल्कि अन्य पीसीसी आवश्यकताओं की भी पूर्ति होगी, जैसे कि शिक्षा, दीर्घकालिक वीजा आदि के मामले में।