नवाबगंज
पारिवारिक कलह से ऊब कर युवक ने अपनी दुकान पर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मुख्यालय भेजा है। कस्बे के मोहल्ला संचरही निवासी उमाशंकर मोदनवाल का 28 वर्षीय बेटा प्रदीप मोदनवाल गांधी चौक पर की चाट की दुकान चलाता था।
आपको बता दें कि आज सुबह घर पर भाईयों के साथ हुई कलह से परेशान होकर युवक दुकान आया। वहां युवक ने दरवाजा बंद कर गले में फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी होने पर कोहराम मच गया।
इसी के साथ ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामला पारिवारिक कलह से आत्महत्या का प्रतीत होता है। मामले की जांच की जा रही है।