दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर रेल दुर्घटना घटी है। दार्जिलिंग जिले के रंगापानी इलाके में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उल्लेखनीय है कि इसी मार्ग पर 17 जून को कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकराकर एक मालगाड़ी ने बड़ा हादसा किया था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी।