City Headlines

Home education पंजाब में खुलेगा मुस्लिम कॉलेज, जरूरतमंद बेटियों को दी जाएगी फ्री शिक्षा

पंजाब में खुलेगा मुस्लिम कॉलेज, जरूरतमंद बेटियों को दी जाएगी फ्री शिक्षा

by City Headline

पंजाब में मुस्लिम समाज द्व‌ारा हबीब गर्ल्स कॉलेज का निर्माण लुधियाना में किया जा रहा है। यह पंजाब में पहला मुस्लिम कॉलेज होगा, जिसके लिए शहर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अलग-अलग मस्जिदों के प्रधान साहिबान और इमाम साहिबान व सामाजिक संगठनों के जिम्मेदार शामिल हुए।

मीटिंग में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया। शाही इमाम पंजाब मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवीं ने ऐलान किया कि मुस्लिम समाज की तरफ से बेटियों के लिए लुधियाना में हबीब गर्ल्स कॉलेज की स्थापना की जा रही है। यह कॉलेज मरहूम शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवीं का सपना था, इसलिए यह उनको ही समर्पित किया गया है।

शाही इमाम ने कहा कि कॉलेज के लिए जगह जालंधर बाइपास के पास ले ली गई है। जल्दी ही कैंपस का डिजाइन फाइनल करके कॉलेज बनाना शुरू कर दिया जाएगा। कॉलेज का स्थापना समारोह 10 सितंबर को आयोजित होगा। यह जनरल कॉलेज होगा इसमें सर्वधर्म की जरूरतमंद बेटियों को फ्री में शिक्षा दी जाएगी। हर धर्म की बेटी बिना किसी भेदभाव के इसमें शिक्षा ग्रहण कर सकेगी।

Leave a Comment