City Headlines

Home Crime पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर सिमरनजोत संधू को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर सिमरनजोत संधू को किया गिरफ्तार

by Suyash

चंडीगढ़, 10 अगस्त -पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के सरगना सिमरनजोत संधू को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। संधू कई देशों में वांछित था और उसे पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी।

पंजाब पुलिस के आईजी (मुख्यालय) सुखचैन सिंह ने शनिवार को बताया कि मोगा पुलिस ने एक केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर सिमरनजोत संधू को गिरफ्तार किया है। संधू बटाला के पास गोखूवाल गांव का निवासी है। मोगा पुलिस के पास दर्ज एक एफआईआर में यूएसए में बैठे मनदीप सिंह का नाम सामने आया था, जिससे पुलिस को संधू के साथ उसके संबंधों का पता चला। इसके बाद से ही पुलिस संधू की तलाश कर रही थी।

Also Read-‘स्त्री 2’ के मेकर्स ने खुशखबरी दी है, फिल्म 15 अगस्त को नहीं, बल्कि इस तारीख को सिनेमाघरों में आएगी।

जांच में खुलासा हुआ कि संधू के माता-पिता 1988 में जर्मनी चले गए थे, और 2002 में संधू भी जर्मनी चला गया। वहां उसने पहले टैक्सी चलाना शुरू किया, लेकिन जल्द ही वह नशे की डिलीवरी करने लगा और अपना नेटवर्क बना लिया। 2020 में जर्मनी में उसके खिलाफ 487 किलोग्राम कोकीन की तस्करी का मामला दर्ज हुआ, जिसके बाद जर्मन पुलिस ने इंटरपोल की मदद से उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया।

संधू भारत आने में सफल रहा, लेकिन उसे जल्द ही पता चल गया कि जर्मन पुलिस उसका पीछा कर रही है। शुरुआत में वह अपने गांव गया, लेकिन पिछले 8 महीनों से पुलिस से बचता फिर रहा था। संधू का नेटवर्क जर्मनी समेत कई देशों में फैला हुआ है और वह भारत में भी ड्रग तस्करी में सक्रिय था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, और उससे और भी जानकारी मिलने की उम्मीद है।