City Headlines

Home Uncategorized नृत्य देखने को लेकर जनाती-बराती में मारपीट, पुलिस की निगरानी में हुए फेरे

नृत्य देखने को लेकर जनाती-बराती में मारपीट, पुलिस की निगरानी में हुए फेरे

by City Headline

बाराबंकी

नृत्य देखने को लेकर फतुल्लापुर गांव में शनिवार की रात बाराती व जराती में मारपीट हो गई और पथराव हुआ। इसमें 24 से अधिक लोग चोटिल हुए। इस दौरान तीन वाहन चार पहिया वाहन और और तीन दर्जन कुर्सियां भी तोड़ी गईं। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और विवाह की रस्म कार्यवाही गई। जैदपुर थाना के फतुल्लापुर गांव में शनिवार को राजकुमार के बेटी की शादी थी। बारात कोठी थाना के रामदीन पुरवा के राम प्रकाश अपने बेटे विनय कुमार की बरात लेकर आए थे।

नतर्की के नृत्य करने के दौरान रात करीब बारह बजे लड़की पक्ष व बारात पक्ष के लोगों में विवाद हो गया। नृत्य बंद हो गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। पांडाल में ईंट, पत्थर व लाठी डंडे चलने लगीं। बारातियों की अल्टो कार, पिकअप, बोलेरो, बाइक सहित कई वाहन और करीब तीन दर्जन कुर्सियां भी उग्र भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दी।

पांडाल में बैठे बाराती अंधियारी रात में मेंथा के खेत में भागते दिखे। मारपीट में बरात पक्ष के शारदा, गुड्डू के सिर में गंभीर चोटें आईं। 24 से अधिक लोग चोटिल हो गए। पुलिस रेस्पांस व्हीकल (पीआरवी) व जैदपुर पुलिस के साथ एंबुलेंस पहुंची। पुलिस को देखते ही सभी उपद्रवी अंधियारे का लाभ उठाकर मौके से भाग गए। मौके से एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस की मौजूदगी में विवाह की रस्म संपन्न कराई गई।

कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह को सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम गई थी, दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है। किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।

 

Leave a Comment