प्रयागराज
निठारी कांड के आरोपित सुरिंदर कोली व मनिंदर सिंह पंढेर की अपीलों की सुनवाई 25 जुलाई को होगी। अपीलों की सुनवाई कर रही इलाहाबाद हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति मनोज मिश्र तथा न्यायमूर्ति समीर जैन की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है। आज सीबीआई व आरोपियों की तरफ से पेपर बुक तैयार करने के दस्तावेजों की सूची पेश की गई।
कोली को गाजियाबाद की सीबीआई अदालत ने लगभग नौ केसों में दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। पंढेर को कुछ में फांसी तो अधिकांश में उम्रकैद व अन्य सजाएं दी गई है। पंढेर की नोएडा स्थित कोठी का कोली केयर टेकर था।
बता दें कि उसने गरीब नाबालिग लड़कियों को नौकरी पर रखने का झांसा देकर यौन शोषण के बाद नृसंस हत्या कर कंकाल नाले में फेंक साक्ष्य मिटाने की कोशिश की। उसके इस आपराधिक कृत्य में पंढेर भी लिप्त पाया गया। सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की और विशेष अदालत ने सजा सुनाई। जिसके खिलाफ अपीलें दाखिल की गई है।