City Headlines

Home » नलकूपों पर मीटर लगे तो भारतीय किसान यूनियन करेगी आंदोलन

नलकूपों पर मीटर लगे तो भारतीय किसान यूनियन करेगी आंदोलन

by City Headline

बागपत

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि भाकियू किसानों के लिए हैं और इसमें किसानों के हित ही सर्वोपरि हैं। यूनियन किसानों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करती है। विडंबना की बात है कि देश के किसान आज के समय परेशान हैं। लुहारी गांव में गुरुवार को यूनियन के उपाध्यक्ष चौधरी भीम सिंह के आवास पर पहुंचे चौधरी नरैश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है।

किसान आंदोलन के समय एमएसपी की गारंटी कानून का सरकार ने वादा किया था, लेकिन वादाखिलाफी करते हुए सरकार ने अभी तक कानून नहीं बनाया। मंहगाई के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है।

सरकार को किसानों के बारे में सोचना चाहिए। नरेश टिकैत ने कहा कि नलकूपों पर मीटर लगे तो यूनियन इसका पुरजोर विरोध करते हुए आंदोलन करेगी। वे यह कहना भी नहीं भूले कि सरकार से संबंध रखने वालों के लिए भाकियू में कोई जगह नहीं है।

Leave a Comment

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.