City Headlines

Home » नजूल के खसरा नंबर 14 में दर्ज है लक्ष्मण टीला, जानें क्या है पूरा मामला

नजूल के खसरा नंबर 14 में दर्ज है लक्ष्मण टीला, जानें क्या है पूरा मामला

by City Headline

लखनऊ

अदालत में हिंदू पक्ष द्वारा दाखिल वाद पत्र के मुताबिक सनातन काल में भगवान राम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण को लक्ष्मणपुरी बसाने का निर्देश दिया था। लक्ष्मण ने गोमती के किनारे लक्ष्मणपुरी बनाई और एक टीले पर शिवलिंग की स्थापना कराई। जिसे बाद में शेषनागेस्ट टीलेश्वर महादेव कहा गया।

यह पूरा स्थान लक्ष्मण टीले के नाम से पहचाना गया। यह चौक में नजूल के खसरा नंबर- 14 पर स्थित है। इस पर हिंदू अंनतकाल से पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। लक्ष्मण टीले पर शेषनाग पटल कूप एवं शेषावतार कूप भी था।

Leave a Comment

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.