बाराबंकी
नगर पंचायत सतरिख की अध्यक्ष मुमताज बेगम के अधिकारों व शक्तियों पर शासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है। इन पर वित्तीय अनियमितता व अवैध नियुक्तियां करने का आरोप है। यही नहीं अपने पति रेहान कामिल को प्रतिनिधि के रूप में मान्यता देना, उनका नाम नगर पंचायत की ओर से कराए जाने वाले कार्यों के शिलालेख पर लिखवाना व बधाई संदेशों में अध्यक्ष का प्रतिनिधि छपवाना भी उनको भारी पड़ा है।
29 अप्रैल को अधिकारों पर प्रतिबंध व कारण बताओ नोटिस नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. रजनीश दुबे की ओर से जारी की गई है। नगर पंचायत सतरिख क्षेत्र से बाहर कार्य कराने, बिना जीएसटी अलग किए भुगतान करने सहित कई वित्तीय अनियमितता, तदर्थ एवं संविदा कर्मियों को मनमाने तरीके से नियमित करने के आरोपों की जांच के लिए डीएम ने पिछले वर्ष कमेटी बनाई थी।
कमेटी में सीडीओ, एसडीएम नवाबगंज व लोक निर्माण खंड तीन के अधिशाषी अभियंता शामिल थे। 23 दिसंबर 2021 को कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर अध्यक्ष के न सिर्फ अधिकार व शक्तियों को प्रतिबंधित किया गया है बल्कि जिन कर्मचारियों को नियमित किया गया था उन्हें भी सुनवाई का अंतिम मौका देकर सेवा समाप्ति के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि इस संबंध में नगर पंचायतों का पटल देखने वाले कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी गुरु सहाय निगम का कहना है कि आदेश की प्रति अभी उन्हें प्राप्त नहीं हुई है।