नई दिल्ली: रेस्टोरेंट्स और बाजारों में नकली और मिलावटी पनीर बिकने की शिकायतों के मद्देनजर कंस्यूमर अफेयर्स मिनिस्टर प्रह्लाद जोशी ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
जोशी ने नड्डा को लिखे एक पत्र में बताया कि देशभर में फूड जॉइंट्स, रेस्टोरेंट्स और बाजारों में नकली और मिलावटी पनीर बेचे जाने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते खाद्य पदार्थ की क्वॉलिटी और सुरक्षा को लेकर उपभोक्ताओं में चिंता बढ़ रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि नैशनल कंस्यूमर हेल्पलाइन पोर्टल पर उपभोक्ताओं ने कई शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि नकली और मिलावटी पनीर बेचे जाने का ट्रेंड देशभर में बढ़ रहा है। जोशी ने इस पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है और इससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
जोशी ने मंत्री नड्डा से इस पर कठोर कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।