City Headlines

Home Delhi दिल्ली में AAP ने बदला पार्टी अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया को पंजाब की जिम्मेदारी, गुजरात-गोवा को लेकर भी बड़ा फैसला

दिल्ली में AAP ने बदला पार्टी अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया को पंजाब की जिम्मेदारी, गुजरात-गोवा को लेकर भी बड़ा फैसला

by Mansi

मनीष सिसोदिया को अहम जिम्मेदारी

आप ने सबसे अहम राज्य पंजाब की जिम्मेदारी पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दी है. उन्हें प्रभारी बनाया गया है. छत्तीसगढ़ का प्रभारी राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को बनाया गया है. वहीं गोवा का प्रभारी पंकज गुप्ता को बनाया गया. इन फैसलों से साफ है कि पंजाब के साथ-साथ गुजरात, गोवा और छत्तीसगढ़ में पार्टी संगठन को मजबूत करेगी और बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस को बड़ी चुनौती देगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही संगठन में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थी. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक हुई.

इस बैठक में संगठन महासचिव संदीप पाठक, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय पूर्व सीएम आतिशी, विधायक इमरान हुसैन, पंकज गुप्ता, सांसद एनडी गुप्ता और राघव चड्ढा मौजूद रहे.

Read Also: बीजापुर में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, नक्सलियों के नेटवर्क को ध्वस्त किया

मेहराज़ मलिक को जम्मू-कश्मीर की कमान

आप ने जम्मू कश्मीर में मेहराज़ मलिक को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वो प्रदेश में आप के इकलौते और पहले विधायक हैं.

आम आदमी पार्टी (आप) ने ये बड़ा बदलाव ऐसे समय में किया है जब उसे हाल ही में उसे दिल्ली में हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी के सामने पंजाब बचाने की चुनौती है. ऐसे में मनीष सिसोदिया को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद से ही सिसोदिया पंजाब में एक्टिव थे. हालांकि विपक्षी दल कांग्रेस और बीजेपी ने इसपर सवाल भी उठाए. हाल ही में अरविंद केजरीवाल भी पंजाब के दौरे पर गए. वहां से लौटने के बाद पार्टी ने छह बड़े बदलाव किए हैं.