City Headlines

Home Health दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में बनेंगे मोहल्ला क्लिनिक, मिलेगा मुफ्त इलाज

दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में बनेंगे मोहल्ला क्लिनिक, मिलेगा मुफ्त इलाज

by City Headline

पंजाब में 15 अगस्त से 75 मोहल्ला क्लिनिक बनने शुरू होंगे। 15 अगस्त को देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस है जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। CM भगवंत मान ने आज सेहत मंत्री विजय सिंगला के साथ अफसरों से मीटिंग की जिसमें 75 जगहें फाइनल कर ली गई हैं। अब यहां काम शुरू करने के बारे में अफसरों को निर्देश दे दिए गए हैं। CM मान ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लिनिक बना रहे हैं। पंजाब की जनता को शानदार और मुफ्त इलाज देने का वादा पूरा करेंगे।

इससे पहले मान सरकार ने 117 मोहल्ला क्लिनिक बनाने की तैयारी की थी। इसमें हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मोहल्ला क्लीनिक बनाया जाना था। इसके लिए अफसरों को विधायकों से बात कर जगह फाइनल करने को कहा गया था। इसकी लिस्ट भी सेहत विभाग को भेज दी गई थी।

आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव में 16 हजार मोहल्ला क्लिनिक बनाने का वादा किया था। इन्हें पिंड और वार्ड क्लिनिक का नाम दिया था। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने कहा था कि इसके जरिए लोगों को बेहतर इलाज दिया जाएगा। इसके बाद सीएम भगवंत मान दिल्ली गए थे जहां उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया।

Leave a Comment