City Headlines

Home Uncategorized दमोह में फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव गिरफ्तार, कई चौंकाने वाले खुलासे

दमोह में फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव गिरफ्तार, कई चौंकाने वाले खुलासे

by Suyash Shukla

दमोह जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। यादव ने विदेशों से आती दवाइयों का झांसा देकर कई लोगों की जान ली है। उसने अपनी धोखाधड़ी को छिपाने के लिए दमोह कलेक्टर और एसपी को मेल किया था, जिसमें उसने बताया कि वह अभी विदेश में है। लेकिन जब एसपी ने उसकी लोकेशन ट्रैक करवाई, तो वह प्रयागराज में पाया गया और वहां से उसकी गिरफ्तारी हुई।

गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हुए हैं। नरेंद्र विक्रमादित्य यादव की एमबीबीएस डिग्री भी फर्जी पाई गई। वह किसी महिला की डिग्री का इस्तेमाल कर रहा था और न ही वह नेशनल मेडिकल रजिस्टर में दर्ज था, न ही एमपी या आंध्र प्रदेश मेडिकल काउंसिल में उसका रजिस्ट्रेशन था। इस खुलासे ने उसकी पूरी पहचान को शक के घेरे में डाल दिया है।

इस मामले में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि मिशन अस्पताल में काम करते हुए उसे करीब आठ लाख रुपए की सैलरी मिल रही थी। उसने खुद को विदेशी डॉक्टर बताया था, जिसके चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई थी। हालांकि, वह ज्यादा समय तक मिशन अस्पताल में नौकरी नहीं कर पाया।

इस पूरे मामले के बाद पुलिस अब नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेगी। मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य मामलों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है