City Headlines

Home Uncategorized दक्षिण कोरिया के निर्वाचित राष्ट्रपति की बढ़ेगी मुश्किलें, परमाणु खतरे से निपटने समेत ये होंगी चुनौतियां

दक्षिण कोरिया के निर्वाचित राष्ट्रपति की बढ़ेगी मुश्किलें, परमाणु खतरे से निपटने समेत ये होंगी चुनौतियां

by

दक्षिण कोरिया के निर्वाचित राष्ट्रपति यून सुक योल के सामने उत्तर कोरिया (South Korea) के परमाणु कार्यक्रम और उसके द्वारा नियमित रूप से मिसाइल परीक्षण (Missile Test) किए जाने संबंधी खतरों से निपटने की कड़ी चुनौती है. अपने चुनाव प्रचार के दौरान यून सुक योल ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि सत्ता में आने पर वह अपने प्रतिद्वंद्वी को कुछ शिष्टाचार सिखाएंगे और अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत कर उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों से सख्ती से निपटेंगे.

हालांकि, मंगलवार को पांच साल के कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करने के साथ ही यून सुक योल को बेहद संयम से काम करना होगा. उन्हें बड़ी ही चतुराई और राजनीतिक कौशल के साथ किम जोंग उन का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, किम जोंग उन सार्वजनिक तौर पर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की धमकी देते हैं और उन्होंने हाल ही में कहा था कि उत्तर कोरिया आगामी चार वर्षों के भीतर परमाणु हथियार का परीक्षण करेगा.

उत्तर कोरिया की यह रणनीति रही है कि वह परमाणु और मिसाइल परीक्षणों की धमकी देकर भविष्य में होने वाली वार्ताओं में दक्षिण कोरिया और अमेरिका की नयी सरकारों को अपनी शर्तें मनवाने के लिए बाध्य करने की कोशिश करता है.वहीं दक्षिण कोरिया में हाल ही में हुए चुनावों में यूं सुक-योल ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है.

स्वरोजगार और घर बनाने का था प्रस्ताव

मुख्य विपक्षी पीपल पावर पार्टी के 60 वर्षीय यूं ने चुनाव में 48.6 प्रतिशत वोट पाकर सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के ली जे-म्युंग को राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर कर दिया. डेमोक्रेटिक पार्टी को 47.8 प्रतिशत वोट मिले थे. गुरुवार सुबह बाद में औपचारिक घोषणा किए जाने की उम्मीद है.

नेशनल इलेक्शन कमीशन के हवाले से रिपोर्ट के मुताबिक, कंजर्वेटिव पीपल पावर पार्टी (पीपीपी) के यूं को 48.59 फीसदी वोट मिले, जबकि लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (डीपी) के ली जे-म्युंग को 47.79 फीसदी वोट मिले. एक प्रतिशत से भी कम के अंतर के साथ इस साल का चुनाव अब तक का सबसे नजदीकी चुनाव है.दक्षिण कोरिया के नेता यूं ने छोटे व्यापारियों और महामारी से प्रभावित स्वरोजगार की मदद के लिए 50 ट्रिलियन वोन ( 40 बिलियन डॉलर) आवंटित करने का प्रस्ताव दिया था, जिसमें कुल 43 ट्रिलियन जीते गए नकद हैंडआउट शामिल हैं.

यूं ने अगले पांच वर्षों में राजधानी सियोल में 500,000 सहित कम से कम 25 लाख घर बनाने की कसम खाई है. उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ संबंधों को मजबूत करने सहित सैन्य प्रतिरोध को बढ़ाने का आह्वान किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि उत्तर कोरिया की नई हाइपरसोनिक मिसाइलों का मुकाबला करने के लिए निवारक हमले ही एकमात्र तरीका हो सकता है.

Leave a Comment