City Headlines

Home Big Breaking थोड़ी देर में किसान निकालेंगे ‘दिल्ली मार्च’, अंबाला में शंभू बार्डर के आसपास इंटनरेट सेवाएं बंद

थोड़ी देर में किसान निकालेंगे ‘दिल्ली मार्च’, अंबाला में शंभू बार्डर के आसपास इंटनरेट सेवाएं बंद

Farmers Delhi March Protest: किसानों के दिल्ली की ओर मार्च के मद्देनजर हरियाणा के अंबाला के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं।

by Kajal Tiwari

अंबालाः शंभू बॉर्डर से किसान अभी थोड़ी देर में ही दिल्ली मार्च निकालेंगे। इसके लिए किसानों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला जिले में शंभू बार्डर के आसपास कई इलाकों में इंटनरेट सेवाएं बंद की गईं हैं। हरियाणा सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कुछ किसान संगठनों द्वारा दिए गए दिल्ली कूच के आह्वान के मद्देनजर तनाव पैदा होने की आशंका है। इससे सार्वजनिक और निजी संपत्ति की क्षति और शांति बिगड़ने की आशंका है।

9 दिसंबर तक बैन रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

सरकारी आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बैन करने का फैसला किया गया है। मोबाइल इंटरनेट सेवा, एसएमएस सेवा और अन्य डोंगल सेवाओं पर 9 दिसंबर तक प्रतिबंध लगाया गया है।