City Headlines

Home Uncategorized “तेज प्रताप यादव की होली पर विवाद: सुरक्षाकर्मियों से ठुमका लगवाने पर बीजेपी ने उठाया सवाल”

“तेज प्रताप यादव की होली पर विवाद: सुरक्षाकर्मियों से ठुमका लगवाने पर बीजेपी ने उठाया सवाल”

by Suyash Shukla

पटनाः बिहार में होली का रंगोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया गया। सड़कों पर बच्चे और युवा रंगों में सराबोर नजर आए, और शुक्रवार को भी कई इलाकों में होली की धूम थी। इस बीच, पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव की होली की खास चर्चा रही। उन्होंने अपने सरकारी आवास पर होली के मौके पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ जमकर रंग खेला। इस दौरान माइक हाथ में लेकर उन्होंने मंच से कहा, “ए सिपाही, ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर देंगे।” इस मजेदार बयान के बाद उनके सुरक्षा कर्मी भी हाथ उठाकर डांस करने लगे। तेज प्रताप ने इस होली मिलन समारोह में अपने समर्थकों को रंग लगाए और सीएम बनने के लिए तेजस्वी यादव का नाम भी लिया। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव इस बार सीएम बनेंगे।”वहीं, बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने तेज प्रताप की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह आरजेडी की संस्कृति का हिस्सा है और सुरक्षाकर्मियों से इस तरह का व्यवहार अनुचित है। बीजेपी ने तेज प्रताप की सुरक्षा की समीक्षा की मांग की है।