City Headlines

Home » तीर्थयात्रियों से भरा टैंपो ट्रेवल खाई में गिरा, 2 की मौत, 13 घायल

तीर्थयात्रियों से भरा टैंपो ट्रेवल खाई में गिरा, 2 की मौत, 13 घायल

by City Headline
⛌

उत्तरकाशी

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोपांग के पास देर रात को तीर्थयात्रियों एक टैंपो ट्रेवल दुर्घटनाग्रस्त हुई। जिसमें दो तीर्थयात्री की मौत हुई है तथा 13 घायल हुए हैं। वाहन चालक सहित 13 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोत्री से रात 12.30 बजे गंगोत्री से हर्षिल की ओर आ रही टैपो ट्रेवल गंगोत्री धाम से हर्षिल की ओर आ रही थी। गंगोत्री धाम से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोपांग आईटीबीपी कैंप के निकट टैपो ट्रेवल अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा। सूचना पर आईटीबीपी, पुलिस और सेना ने खोज-बचाव अभियान चलाया।

जिसमें अलका बोटे पत्नी डॉ. वेकेटेश बोटे निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र और माधवन निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र की मौत हुई है। खोज बचाव टीम ने घायलों को गहरी खाई से सड़क तक पहुंचाया। जहां से घायलों को आर्मी अस्पताल हर्षिल में पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया। जिसमें दो तीर्थयात्रियों स्थिति गंभीर बनी हुई है। अर्नव पुत्र डॉ. अनुप्रिया व वैशाली पत्नी प्रवीण को दून अस्पताल देहरादून रेफर किया गया है।

Leave a Comment

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.