City Headlines

Home Uncategorized ड्रोन से होगा आबादी का सर्वे, तीन माह में मिलेंगी घरौनियां

ड्रोन से होगा आबादी का सर्वे, तीन माह में मिलेंगी घरौनियां

by City Headline

सीतापुर

महोली तहसील में आने वाले राजस्व गांवों के निवासियों को तीन माह के अंदर घरौनियां मिलने लगेंगी। तहसील प्रशासन इसकी तैयारियां में लगा है। ग्रामीणों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत घरौनियां दी जानी हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले ड्रोन कैमरे से राजस्व गांवों की आबादी का सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वेक्षण के लिए टीमों को तहसील में तैनात कर दिया गया है। यह टीमें आबादी वार सर्वेक्षण कर निवासियों का डाटा तैयार करेंगी।

आबादी का सर्वेक्षण करने वाली टीम का राजस्व, पुलिस, ग्राम पंचायत के कर्मचारी सहयोग करेंगे। तहसील में कुल 182 राजस्व गांव हैं। इन गांवों में आबादी का ड्रोन कैमरे से नक्शा लिया जाएगा।

Leave a Comment