प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के यूरोप दौरे का आज अंतिम दिन है. इस बीच पीएम मोदी ने बुधवार को डेनमार्क (Denmark) की राजधानी कोपेनहेगन में स्वीडन (Sweden) और आइसलैंड (Iceland) की प्रधानमंत्रियों के साथ मुलाकात की. पीएम मोदी ने स्वीडन की प्रधानमंत्री मैगडालेना एंडरसन और आइसलैंड की प्रधानमंत्री कैटरिन के साथ भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के तहत द्विपक्षीय वार्ता भी की. इस दौरान स्वीडन और आइसलैंड के साथ भारत के संबंधों और और मजबूत बनाने पर गहन चर्चा हुई.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी है कि पीएम मोदी और स्वीडन की प्रधानमंत्री के बीच डेनमार्क के कोपेनहेगन में बैठक हुई. इस दौरान भारत-स्वीडन के बीच मैत्री संबंधों को और मजबूत करने को लेकर भी चर्चा की गई. दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच भी द्विपक्षीय वार्ता हुई है. इसमें भारत-स्वीडन के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग को लेकर चर्चा हुई. विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि आइसलैंड जियोथर्मल एनर्जी के क्षेत्र में एक्सपर्ट है. दोनों देशों के बीच इस क्षेत्र में यूनिवर्सिटी के स्तर पर सहयोग को बढ़ावा देने पर भी बात हुई है.
व्यापार, ऊर्जा समेत अन्य क्षेत्रों पर हुई बात
इसके अलावा पीएम मोदी ने आइसलैंड की प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की है. पीएमओ ने जानकारी दी है कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, मत्स्यन समेत अन्य कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर बात हुई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर से भी मुलाकात की थी. इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों और विकास संबंधी सहयोग को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की थी.
नॉर्वे के पीएम से भी की मुलाकात
तीन यूरोपीय देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को बर्लिन से डेनमार्क पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने डेनमार्क की राजधानी में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के इतर नॉर्वे के पीएम से मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जोनास गह स्टोर ने कोपेनहेगन में मुलाकात की. उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों और विकास संबंधी सहयोग को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की.’
सहयोग की समीक्षा करेंगे
बताया गया था कि पीएम मोदी डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. जहां वह 2018 में पहले भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के बाद से हुए सहयोग की समीक्षा करेंगे.
आज जाएंगे फ्रांस
पीएम मोदी ने आज के अपने कार्यक्रमों के शुरू होने से पहले ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि आज के एजेंडे में भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन और नॉर्डिक नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता शामिल है जिसके बाद मैं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ बातचीत करने के लिए पेरिस के लिए रवाना हो जाऊंगा.