City Headlines

Home Health डिप्टी सीएम पाठक ने किया सीएचसी का निरीक्षण, बदहाल स्वास्थय सेवाएं देख लगाई फटकार

डिप्टी सीएम पाठक ने किया सीएचसी का निरीक्षण, बदहाल स्वास्थय सेवाएं देख लगाई फटकार

by City Headline

रायबरेली

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सोमवार की दोपहर 12:30 बजे बछरावां सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सीएचसी से सौ मीटर दूरी पर अपने काफिले को रोक दिया। वहां से वह सीएचसी की ओर पैदल चल दिए। सीएचसी पहुंचकर वह पर्चा बनवाने की कतार में लग गए। पर्चा लेकर वह पुरुष ओपीडी की तरफ पहुंचे। जहां उन्होंने कुर्सी पर बैठी एक महिला मरीज से स्वास्थ्य सेवाओं की बारे में जानकारी ली।

उन्होंने बिना किसी को बताए अकेले ही पूरे सीएचसी परिसर का जायजा लिया। उसके बाद वह अस्पताल अधीक्षक एके जैसर के कमरे में पहुंचे। तब जाकर अस्पताल में डिप्टी सीएम के आने की जानकारी हुई। सीएचसी अधीक्षक को साथ लेकर वह एक्सरे रूम पहुंचे, जहां कस्बा निवासी संदीप शुक्ला ने सीएचसी में एक्सरे जांच न होने की बात कही। इस पर डिप्टी सीएम ने एक्सरे रूम की पड़ताल की और अधीक्षक को फटकार लगाई।

सीएचसी की लैब पहुंच कर उन्होंने लैब टेक्नीशियन से पूछताछ की। लैब के बाद वह दंत विभाग में पहुंचे। वहां उन्हें दांतों की जांच करने वाली मशीन पर धूल चढ़ी हुई मिली। गन्दगी देखते ही डिप्टी सीएम ने डेंटल हाइजीनिस्ट को। इसी दरमियान पता चला कि दांत की डॉक्टर एक महीने से छुट्टी पर हैं। डिप्टी सीएम ने महिला ओपीडी में भी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।

 

Leave a Comment