देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों की सिक्योरिटी के लिए कॉम्प्रिहेंसिव गाइडलाइन जारी किया है. इन गाइडलाइंस के जरिए बैंक ने अपने ग्राहकों को डिजिटल ट्रांजैक्शन (Digital Transaction) फ्रॉड से बचने के तरीके बताए हैं. इसमें बताया गया है कि ग्राहकों को अपना ट्रांजैक्शन सुरक्षित करने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं. एसबीआई (SBI) ने ग्राहकों कई चीजों को ध्यान में रखने को कहा है. इनमें लॉगिन सिक्योरिटी से लेकर इंटरनेट सिक्योरिटी, यूपीआई सिक्योरिटी और डेबिट/क्रेडिट कार्ड सिक्योरिटी से जुड़े कई तरह के गाइडलाइन शामिल हैं.
एसबीआई ने अपने डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित रखने को ग्राहकों के लिए एक व्यापक डिजिटल सेफ्टी दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि ग्राहकों को अपने डिजिटल बैंकिंग, डिजिटल लेनदेन, इलेक्ट्रॉनिक भुगतान और सोशल मीडिया सुरक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखना चाहिए.
लॉग-इन सिक्योरिटी
सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक ने लॉग-इन से संबंधित सुरक्षा के लिए ग्राहकों से अनूठे और मुश्किल पासवर्ड का उपयोग करने के साथ बार-बार पासवर्ड बदलने की सलाह दी है. बैंक ने कहा, कभी भी अपनी उपयोगकर्ता आईडी, पासवर्ड या पिन को साझा या कहीं न लिखें. हमेशा याद रखें कि बैंक कभी भी आपका उपयोगकर्ता आईडी/पासवर्ड/कार्ड नंबर/पिन/पासवर्ड/सीवीवी/ओटीपी नहीं मांगता है.
एसबीआई ने कहा कि अगर कोई लेने-देन बिना ग्राहक की जानकारी में हुआ है, तो उपयोगकर्ताओं को अपने बैंक खाते में यूपीआई संबंधित सेवाओं को तुरंत बंद देना चाहिए.
इंटरनेट सिक्योरिटी
बैंक की वेबसाइट पर हमेशा https” देखें. सार्वजनिक स्थानों पर ओपन Wi-Fi नेटवर्क का उपयोग करते हुए ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन करने से बचें. जब आप अपना काम पूरा कर लें तो हमेशा लॉगआउट करें और अपना ब्राउजर बंद कर दें.
UPI सिक्योरिटी
अपना मोबाइल पिन और UPI पिन अलग और रेंडम रखने की कोशिश करें. किसी अनजान यूपीआई रिक्वेस्ट का जवाब न दें. हमेशा उन संदिग्ध अनुरोधों की रिपोर्ट करें. हमेशा अनजान रिक्वेस्ट की रिपोर्ट दर्ज कराएं. हमेशा याद रखें कि PIN की जरूरत केवल पैसे ट्रांसफर करने के लिए होती है, प्राप्त करने के लिए नहीं. अगर आपके किए बिना कोई लेनदेन हुआ है तो अपने खाते में UPI सर्विस को इंस्टैंट डिसेबल कर दें.
Debit/Credit Card सिक्योरिटी
ATM मशीन या POS डिवाइस के जरिए एटीएम ट्रांजैक्शन करते समय अपने आसपास के माहौल को लेकर सावधान रहें. पिन डालते समय कीपैड को ढक दें. ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से अपने डेबिट कार्ड लेनदेन को मैनेज करें.डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन दोनों के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, पीओएस और एटीएम कार्ड की ट्रांजैक्शन लिमिट सेट करें.