City Headlines

Home education ठंड का प्रकोप, इस शहर के स्कूलों का बदला समय; जानें अब कितने बजे खुलेंगे विद्यालय

ठंड का प्रकोप, इस शहर के स्कूलों का बदला समय; जानें अब कितने बजे खुलेंगे विद्यालय

शीत लहर और कड़ाके की ठंड के कारण गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों का समय में बदलाव किया गया है। इस संबंध में स्कूल प्रिंसिपल्स को सूचना जारी कर दी गई है।

by Kajal Tiwari

शीत लहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों का समय में बदलाव किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुध नगर की तरफ से जिले के सभी स्कूल प्रिंसिपल को सूचना जारी की गई है, जिसके अनुसार जिलाधिकारी के निर्देशों पर सभी विद्यालयों को संचालन अग्रिम आदेश तक सुबह 9:00 बजे से किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुध नगर की ओर से जारी इस सूचना में प्रिंसिपलों को निर्देशित किया गया है कि निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें

जारी किए आदेश के अनुसार अब गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूल अगले ऑर्डर तक सुबह 9:00 बजे से खुलेंगे। बता दें कि ये फैसला क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर लिया गया है।

इन शहरों में हाइब्रिड मोड में संचालित होंगे स्कूल

वहीं, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर के स्कूल हाइब्रिड मोड में संचालित होंगे। इन शहरों के स्कूल GRAP III के तहत कक्षा 5 तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में स्थानांतरित होंगे। दरअसल, ये फैसला दिल्ली एनसीआर की बिगड़ती आबोहवा को देखते हुए लिया गया है। दिल्ली-NCR में ग्रैप 3 को फिर से लागू कर दिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के फेज III को तत्काल प्रभाव से लागू करने ऐलान किया है।

कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के भोपाल में भी ठंड की वजह से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था। जारी किए गए आधिकारिक आदेश में कहा गया था कि जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे। बता दें कि यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया था।