City Headlines

Home Crime जेंटलमैन बन टाइगर गैंग चुराता था बाइक, पुलिस ने किया पर्दाफाश

जेंटलमैन बन टाइगर गैंग चुराता था बाइक, पुलिस ने किया पर्दाफाश

by City Headline

प्रयागराज

बाइक चोरी करने वाले तमाम गिरोह का पुलिस आए दिन राजफाश करती रहती हैं। लेकिन रविवार को एक ऐसे गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसका सरगना विवेक पाल उर्फ टाइगर जेंटलमैन बनकर बाइक चुराता था। वो बाइक चोरी की वारदात स्टाइलिश हेयर कटिंग, ब्रांडेड सफेद कमीज, काली पैंट और काले जूते पहन कर अंजाम देता था। ड्रेस कोड के चलते लोग उस पर शक नहीं करते थे।

सिविल लाइंस और कर्नलगंज पुलिस ने रविवार को 24 चोरी की बाइकों के साथ छह बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इसमें विवेक पाल उर्फ टाइगर निवासी पयागपुर थाना मांडा, इंद्र बहादुर पाल, विजय निवासी सिंकी खुर्द, मेजा, अर्जुन सिंह निवासी तरांव कोरांव, मनीष कुमार निवासी आईटीआई गेट नैनी थाना औद्योगिक क्षेत्र व धर्मेंद्र कुमार निवासी बरहा कला थाना मांडा शामिल हैं।

विवेक पाल गैंग का सरगना है। उसकी गिरफ्तारी के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम सामने आए। विवेक ने अपने उपनाम टाइगर पर गैंग का नाम रखा था। सीओ कर्नलगंज अजीत सिंह चौहान का कहना है बीएससी पास विवेक पाल ने पूछताछ में बताया कि वह कई डिजिटल लैब में काम कर चुका था, जिस कारण उसने कागजातों को तैयार करने का तरीका सीख लिया था।

आपको बता दें कि वर्ष 2020 में कोरोना काल में जब उसकी नौकरी गई तो उसने लैपटाप लिया। इस पर पिक्सेल लैब नामक एप के माध्यम से वह फर्जी आरसी बनाता था। इसके बाद प्रयागराज, कौशांबी, जौनपुर, मीरजापुर, बांदा जनपद के साथ ही मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 80-90 हजार की बाइक को 25-30 हजार रुपये में बेच देता था।

Leave a Comment