City Headlines

Home Uncategorized जयमाल स्टेज पर युवकों ने की फायरिंग, बिन दुल्हन लौटी बारात

जयमाल स्टेज पर युवकों ने की फायरिंग, बिन दुल्हन लौटी बारात

by City Headline

सुल्तानपुर

पूरे कटघर चौहान गांव में जयमाल स्टेज पर पर चढ़कर कुछ युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। विरोध होने पर फायरिंग की। ग्रामीणों ने दौड़ाया तो तीन युवक भाग निकले, जबकि एक को पकड़कर पीटा। साथ ही आरोपितों का वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की वजह से शादी नहीं हुई, बरात बिन दुल्हन वापस लौट गई। रविवार की रात गांव निवासी हरिशंकर गौतम की बेटी की शादी थी। बरात पीपी कमैचा के ढाका गांव से आई थी। रात में दो बजे जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान एक सफारी वाहन आकर रुका। उसमें सवार युवक उतरे और गाली-गलौज करते हुए स्टेज पर चढ़ गए।

मौजूद लोगों ने उनको रोकने की कोशिश की तो एक युवक ने हवा में फायरिंग शुरू कर दी। इससे भगदड़ मच गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने युवकों को दौड़ा लिया। तीन तो भाग निकले जबकि वाहन चला रहा युवक पकड़ में आ गया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम दीपक सिंह बताया जो प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा के सराय भिखारी का रहने वाला है। उसने बताया कि फायरिंग जौनपुर जिले के थाना सिंगरामऊ के बरैया निवासी राजेश गौतम द्वारा की गई।

ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित और वाहन को कब्जे में ले लिया। वहीं, तहरीर में हरिशंकर ने बताया है कि दीपक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। गिरने की वजह से वह घायल हो गया। उधर, वर पक्ष के लोगों ने घटना के बाद शादी से इन्कार कर दिया। थानाध्यक्ष मो. अकरम खान ने बताया हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर फरार युवकों के बारे में पता लगाया जा रहा है। स्टेज पर चढ़कर फायरिंग क्यों की गई, इस बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।

Leave a Comment