मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा कि सशक्त वित्तीय समावेशन का एक दशक पूर्ण। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जन-धन योजना के माध्यम से 10 वर्षों में देश के वित्तीय समावेशन की दिशा में एक क्रांतिकारी बदलाव आया है। इस योजना ने करोड़ों भारतीयों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़कर वित्तीय सुरक्षा को सुनिश्चित किया है और आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। दस साल की इस यात्रा में जन-धन योजना से सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग भी मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। इस योजना की सफलता के साथ हम सभी को एक सशक्त और समृद्ध भारत की ओर बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
READ ALSO: UP Railway Station Name Change: फुरसतगंज अब तपेश्वर धाम… यूपी में बदले गए 8 स्टेशन के नाम