City Headlines

Home Uncategorized छेड़छाड़ के आरोपी को छोड़ने पर आहत किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ, हुई मौत

छेड़छाड़ के आरोपी को छोड़ने पर आहत किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ, हुई मौत

by City Headline

बागपत

छेड़छाड़ के आरोपित को थाने से छोडऩे से आहत किशोरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। रविवार को पीडि़ता के साथ घर में घुसकर एक मुस्लिम युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया था। पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपित को थाने से ही छोड़ दिया था, इससे आहत किशोरी ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालांकि किशोरी के जहर खाने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था।

किशोरी की मौत के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। रमाला थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी पीडि़ता के पिता ने बताया कि रविवार को तीन मुस्लिम युवक उनके पड़ोसी के घर शादी के कार्ड देने आए थे। कुछ देर बाद इनमें से एक युवक घर में घुस आया। उस समय घर में पत्नी के अलावा दो बेटियां थी। घर में घुसते ही युवक ने उनकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। पत्नी और बेटियों ने विरोध किया तो आरोपित के दोनों साथी भी घर में घुस आए और पत्नी व बेटियों से मारपीट की। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए।

उन्होंने आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीडि़त पिता का आरोप है कि आरोपित के खिलाफ थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने अपनी मनमर्जी से तहरीर लिखवा कर घर भेज दिया और आरोपित को थाने से छोड़ दिया। सोमवार शाम को जब बेटी को आरोपित के थाने से छोडऩे की खबर मिली तो इससे आहत होकर उसने जहर खा लिया। बेटी को इलाज के लिए मेरठ स्थित सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार देर रात किशोरी की मौत हो गई।
पुलिस की जांच पर खड़े हो रहे है।

इस बावत मंगलवार को पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि रविवार को एक मुस्लिम युवक पीडि़त परिवार के घर में घुस आया था और गालियां व जान से मारने की धमकी देने लगा था। लोगों ने मारपीट कर आरोपित को पुलिस के सिपुर्द कर दिया। पीडि़त पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपित नसीम पुत्र रसीद निवासी मलकपुर हाल निवासी एक गांव को गिरफ्तार कर लिया था।

16 मई की रात पीडि़ता की मां ने तहरीर दी थी कि गांव में किसी ने अफवाह फैला दी थी कि आरोपित को उसकी बेटी ने घर पर बुलाया होगा। इस आत्मग्लानि में उसकी बेटी ने सल्फास खा लिया। इस मामले में अफवाह फैलाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर, मंगलवार देर रात एसपी ने किशोरी की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Comment