यूपी के मुरादनगर स्थित पाइप लाइन मार्ग भिक्कनपुर गांव के पास स्थित एसआर ईंट भटटे पर शनिवार दोपहर शौच करने गई चार साल की मासूम बच्ची पर छह से सात आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर उसे नोच डाला। गंभीर हालत में गाजियाबाद से दिल्ली बच्ची को रेफर किया गया। दिल्ली जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
शनिवार दोपहर एसआर भट्टे पर आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा किए हमले में मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि बच्ची के शरीर पर 20 से अधिक घाव थे, कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह नोंच डाला था। करीब 10 मिनट तक कुत्ते बच्ची को नोंचते रहे। वह चीखती चिल्लाती रही। जरीफ ने बताया कि वह करीब पांच माह पहले मुरादनगर में एसआर भट्टे पर पत्नी रूखसाना के साथ मजदूरी करने आये थे। शनिवार दोपहर फरहीन अपने नाना सलाम के पास चारपाई पर सो रही थी। बताया गया है कि बच्ची ने अपने नाना से शौच कराने को कहा था, उन्होंने चारपाई के पास ही शौच करने को कहा था। बच्ची चारपाई से करीब 30 मीटर दूर चली गई थी। इसी बीच कुत्तों ने झुंड ने हमला कर दिया।